Saturday, January 15, 2011

मुलाकात

वो जो मिला,
मिला मिला सा लगा |
मिल कर भी न मिला,
मिलना न था |
मिला क्यों ?
मिलता नहीं है अब,
फिर भी मिलता है |
जो मिले कभी,
जाने मिलेगा,
कि नहीं ?