Wednesday, December 23, 2009

बच्चे का खून

बच्चे का खून
ज्यादा आंदोलित क्यूँ करता है
क्योंकि उसकी उम्र कम है ?
उसने अपने हिस्से की जिंदगी नहीं जी है ?
या कि वह निर्बल है ?
या इसलिए कि वह मासूम है ?
अभी उसकी बचपन के अलावा कोई पहचान नहीं है ?

खून

जब गला काटा जायेगा
तो खून तो टपकेगा ही
शायद दर्द भी होगा
आदमी हो या मेमना
चीख भी निकलेगी ही
सर्द हो या सन्नाटेदार

Thursday, December 17, 2009

बात हो,न हो

ये जरुरी तो नहीं कुछ बात हो
कुछ बात न हो फिर भी कुछ बात न हो
कुछ बात हो फिर भी कुछ बात हो

कुछ बात हो फिर कुछ बात न हो
कुछ बात न हो तो फिर बात हो

कुछ बात हो तो कुछ बात हो जाये
फिर कोई बात न हो ,बात कि जरुरत न हो