बच्चे का खून
ज्यादा आंदोलित क्यूँ करता है
क्योंकि उसकी उम्र कम है ?
उसने अपने हिस्से की जिंदगी नहीं जी है ?
या कि वह निर्बल है ?
या इसलिए कि वह मासूम है ?
अभी उसकी बचपन के अलावा कोई पहचान नहीं है ?
Wednesday, December 23, 2009
खून
जब गला काटा जायेगा
तो खून तो टपकेगा ही
शायद दर्द भी होगा
आदमी हो या मेमना
चीख भी निकलेगी ही
सर्द हो या सन्नाटेदार
तो खून तो टपकेगा ही
शायद दर्द भी होगा
आदमी हो या मेमना
चीख भी निकलेगी ही
सर्द हो या सन्नाटेदार
Thursday, December 17, 2009
बात हो,न हो
ये जरुरी तो नहीं कुछ बात हो
कुछ बात न हो फिर भी कुछ बात न हो
कुछ बात हो फिर भी कुछ बात हो
कुछ बात हो फिर कुछ बात न हो
कुछ बात न हो तो फिर बात हो
कुछ बात हो तो कुछ बात हो जाये
फिर कोई बात न हो ,बात कि जरुरत न हो
कुछ बात न हो फिर भी कुछ बात न हो
कुछ बात हो फिर भी कुछ बात हो
कुछ बात हो फिर कुछ बात न हो
कुछ बात न हो तो फिर बात हो
कुछ बात हो तो कुछ बात हो जाये
फिर कोई बात न हो ,बात कि जरुरत न हो
Subscribe to:
Posts (Atom)